Former Australian spin bowler Brad Hogg made his prediction for the four-Test series between India and England starting on 5 February. Brad Hogg said that Team India would be successful in making this Test series 3-1. In fact, he has predicted this when asked by a fan on social media.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज ब्रैड हॉग ने भारत और इंग्लैंड के बीच 5 फरवरी से शुरू हो रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज को लेकर अपनी भविष्यवाणी की है। ब्रैड हॉग ने कहा कि टीम इंडिया इस टेस्ट सीरीज को 3-1 से अपने नाम करने में सफल रहेगी। दरअसल सोशल मीडिया पर एक फैन के द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने इस बारे में भविष्य़वाणी की है।
#IndvsEng #ViratKohli #BradHogg